Aamir Khan देंगे Youth को कम करने का मौका
Aug 11, 2024, 11:59 IST
Amir Khan ने कहा कि कोविड के दौरान उनके पास अपने करियर को लेकर सोचने के लिए enough time था उन्होंने covid के समाए को याद करते हुए कहा की उनका carrier अब last satge पर पोहोच रहा है उन्होंने 3 साल पहले कही बात का ज़िक्र किया और कहा"मैंने कहा था मेरे पास और 15 साल हैं, 70 साल तक मैं actively काम करूंगा,
उसके बाद जिंदगी किसने देखी है, इसलिए मैं अब ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाना चाहता हूं।"actor ने इस दौरान कहा कि वो सभी फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगे, इसलिए वो youth artist को नए मौके देना चाहते हैं और उनके लिए एक मंच बनना चाहते हैं।