आमिर खान के बेटे फिल्म में बन गए पत्रकार
May 29, 2024, 20:36 IST
बॉलीवुड फैन्स को जबसे ये खबर मिली कि सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, तभी से उनकी फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. बता दें की जुनैद, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'महाराज' से डेब्यू करने वाले हैं
फरवरी में नेटफ्लिक्स ने अपने एक इवेंट में जब नए प्रोजेक्ट्स के अपडेट शेयर किए थे तो उसमें 'महाराज' का भी छोटा सा टीजर था. मगर उसमें भी फिल्म से जुनैद का लुक नहीं रिवील किया गया था. अब फाइनली मेकर्स ने 'महाराज'से जुनैद का लुक शेयर कर दिया है और रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी है. बता दें की 50 साल से ज्यादा पुरानी कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में जुनैद ने जर्नलिस्ट करसनदास मुलजी का किरदार निभाया है. मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ ही कन्फर्म कर दिया है कि 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है