Adnaan Shaikh की शादी का वीडियो आया सामने

 
बिग बॉस ओटीटी फेम इंफ्लुएंसर अदनान शेख जल्द ही शादी के बंधन में बंध  हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से निकाह कर लिया है. कपल ने 24 september  को अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई. ऐसे में फैंस को अदनान के निकाह की तस्वीरें और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार था.
अब अदनान और आयशा के निकाह का ऑफिशियल वीडियो सामने आ गया है. अदनान शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने निकाह सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. इसमें अदनान को निकाह पढ़ते, निकाहनामे पर अंगूठा लगाते और अपनी दुल्हन का घूंघट उठाते देखें जा सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए अदनान ने कैप्शन में कुरान की आयत लिखी है. उन्होंने लिखा- 'और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया है. अल्हमदुलिल्लाह.' अदनान शेख की शादी के वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें निकाह की बधाई भी दे रहे हैं.

Share this story