5 साल बाद #Metoo पर Nanapatekar ने तोड़ी चुप्पी
Jun 22, 2024, 17:04 IST
year 2018 में MeToo के दौरान तनुश्री दत्ता ने इस बात का खुलासा किया की हॉर्न ओके प्लीज मूवी के एक गाने की शूटिंग के समय नाना पाटेकर ने उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की. तनुश्री का कहना था कि गाना सिंगल एक्टर पर शूट होना था, लेकिन फिर भी नाना पाटेकर शूटिंग के दिन सेट पर रहते थे.
इस मामले को लेकर नाना पाटेकर के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज की गई थी, लेकिन कड़े सबूत और गवाह न होने की वजह से एक साल के अंदर ही केस बंद कर दिया गया था। अब 5 साल बाद इस controversy को लेकर नाना पाटेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है की उन्हें पता था ये सब झूठ था तो मैं गुस्सा किस बात का करता, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं उस वक्त क्या बोलता. अचानक से कोई कहता है कि आपने ऐसा किया, वैसा किया. इन सब बातों पर मैं क्या जवाब देता, क्या मुझे ये कहना चाहिए था कि मैंने ऐसा नहीं किया? मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया.