'Kalki' के बाद अब 'Fauji' में नजर आएंगे प्रभास 

 
जहाँ एक तरफ ‘आदिपुरुष’ और ‘राधे श्याम’ जैसी फिल्मों की कमाई ने प्रभास को काफी निराश किया था. वहीँ दूसरी तरफ Nag Ashwin की फिल्म Kalki ने Prabhas का ज़बरदस्त कमबैक करवा दिया है. अब खबर है की ‘कल्कि’ के बाद प्रभास लगातार फिल्में करने वाले हैं. इसी लिस्ट में Sandeep Reddy Vanga की Spirit भी है. और कुछ दिन पहले खबर आई थी
कि उन्होंने Sita Ramam फेम डायरेक्टर Hanu Raghavapudi की फिल्म भी साइन की है. इस फिल्म का नाम Fauji बताया जा रहा है. कुछ पिछली रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘स्पिरिट’ के प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग में थोड़ी लेट-लतीफी हो रही है. इसलिए प्रभास अब ‘फौजी’ में जुटने जा रहे हैं.

Share this story