Allu Arjun बने देश के Highest Paid Actor

 
actor अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 से इतनी मोटी फीस चार्ज की है कि वे देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने थलापति विजय को भी पछाड़ दिया है. national award winner  टॉलीवुड एक्टर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' उर्फ 'पुष्पा: द रूल' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सुकुमार द्वारा directed ये फिल्म 5 दिसंबर को theatres में रिलीज होगी. फिल्म को 6 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. वहीं अल्लू अर्जुन इस फिल्म से मोटी फीस वसूलकर देश के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं. दरअसल ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के according  अल्लू अर्जन ने 'पुष्पा 2' से 300 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूली है. इसी के साथ वे देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं.

Share this story