Amitabh Bachchan ने शेयर किया emotional व्लॉग
Aug 6, 2024, 14:45 IST
अमिताभ बच्चन का ब्लॉग एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अभिनेता ने खुद को helpless बताते हुए एक व्लॉग Share किया है, जिसने बिग बी के फैंस के बीच एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है।बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'गेम में कुछ नए दिलचस्प बदलाव और इसका प्रभाव और सीख.. लेकिन इन सबसे ऊपर 'भावनाएं' जो हम सभी पर तब हावी हो जाती हैं
जब हमारे सामने प्रतियोगी का परिणाम उसकी कहानी सुनाता है.. वे परिस्थितियां मौजूद होती हैं और फिर उनके वर्षों के संकट की मात्रा और अचानक वे खुद को 'हॉटसीट' पर पाते हैं और वे उस क्षण की भावना से अभिभूत हो जाते हैं।'