देर रात अपनी Ex को Text करते है Arjun Kapoor

 
हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए  इंटरव्यू में  उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी देर रात 3 बजे किसी फ्रेंड को मैसेज भेजा है. इस पर अर्जुन कपूर ने 'हां' कहा था था. इसके बाद दूसरा सवाल ये  किया कि 'क्या आपने कभी किसी एक्स को देर रात मैसेज भेजा है?'
इस पर सिंघम अगेन एक्टर ने एक्सेप्ट करते हुए कहा 'आई हैव.' फिर उन्होंने दर्शकों की ओर देखा और मजाकिया अंदाज में पूछा, “इधर कौन है वो झूठा जो बोल रहा है कभी एक्स को मैसेज नहीं किया है? ' ये सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

Share this story