अरमान मलिक ने अपनी दोनों wife के साथ शो में की थी entry

 
बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक ने अपनी दोनों wife के साथ शो में entry की थी हालांकि कुछ दिन पहले ही उनकी पहली wife पायल शो से बाहर हो गई थी. लेकिन बाहर निकलने क़े बाद भी payal हर रोज biggboss को लेकर update देती रहती है, अब इसी बीच पायल का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें payal की शो मे वापस आने की बात हो रही है
,वीडियो में आपको पायल के साथ एक महिला नजर आएगी जो कह रही हैं कि पायल दोबारा  बिग बॉस में जाने वाली है और ऐसा पहली बार हो रहा है। इसी खुशी में, भाई अपना सपोर्ट बनाए रखना। वोट भर-भर कर करना। इसके बाद दोनों video मे dance करते हुए नज़र आती है. इस वीडियो पर लोग भी काफी react कर रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। किसी ने लिखा कि बिग बॉस को आखिर हो क्या गया है। आप भी अपना comment जरूर share करें.

Share this story