हिमांशी खुराना के बर्थडे पर आसिम ने मिस्ट्री गर्ल संग दिए पोज

 

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लवस्टोरी ने सबको खूब एंटरटेन किया था . लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने फिर अचानक ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर दी. उनके ब्रेकअप ने फैंस को उदास कर दिया था. वहीं अब आसिम रियाज ने 27 नवंबर  यानि कि हिमांशी खुराना के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर कीं. इन फोटोज में वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आएं. फोटो में आसिम कश्मीर की डल लेक की हाउस वोट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप लगाई हुई है और चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ है.

वहीं उनके साइड में एक लड़की ट्रेडिशनल अटायर में बैठी हुई है. सोशल मीडिया पर आसिम की ये फोटोज वायरल हैं. आसिम की ये फोटोज देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि आसिम लाइफ में मूवऑन कर गए हैं और ये जो साथ में उनके लड़की बैठी है वो उनकी गर्लफ्रेंड है. एक यूजर ने लिखा- चलो सब भाभी का वेलकम करो. वहीं कुछ यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि ये लड़की कौन हैं.

Share this story