दिवाली पर खरीददारी का शुभ मुहूर्त

 
दिवाली का त्योहार धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. और यही वजह है कि अधिकतर लोग दिवाली के दिन खरीदारी करना शुभ मानते हैं, मान्यता है कि दिवाली वाले दिन जमीन, घर, गाड़ी, सोना-चांदी आदि खरीदने से लंबे समय तक घर में समृद्धि बनी रहती है. तो इस साल अगर आप भी दिवाली पर कुछ लेने का विचार कर रहे हैं
तो आइए शुभ मुहूर्त जानते हैं. सबसे पहले तो अगर आप इस साल दिवाली की डेट को लेकर कंफ्यूजन है. तो बता दूँ की कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में दोनों ही दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए प्रदोष काल का संयोग बन रहा है. तो 31 अक्टूबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त दोपहर 04.13 से रात 08.51 तक रहेगा वहीँ  1 नवंबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त सुबह 06:33 से दोपहर 1 :27 मिनट तक रहेगा। बता दें दिवाली के दिन गणेश भगवान और माता लक्ष्मी जी की पूजा के साथ-साथ धन के देवता कुबेर की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.