Badshah ने Samay Raina के Show ‘India's Got Latent’ पर तंज कसा है
Sep 2, 2024, 19:33 IST
रैपर बादशाह ने समय रैना के पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर तंज कसा है . उनका ये behaviour यूजर्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने रैपर पर निशाना साध लिया बादशाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘India’s Got Talent से India’s Got Latent तक. डाउनफॉल सच है.
’बादशाह ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो लोग कॉमेंट्स करके उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘हनी सिंह से बादशाह. डाउनफॉल सच है.’ एक और ने लिखा- ‘हर कोई इसे डाउनफॉल की तरह नहीं देखता है’. एक दुसरे ने लिखा- ‘असल में बाबा सहगल से बादशाह तक. डाउनफॉल सच है