Barabanki Cricket League Night : बाराबंकी क्रिकेट लीग नाइट प्रतियोगिता का शुभारंभ
जिले का स्थानीय मैदान के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पहली बार सफेद दूधिया रंग की रोशनी में जगमगा उठा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में रोशनी के बीच मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी बाराबंकी व विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा किया गया जिसमें बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी बाराबंकी को तथा बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने विशेष अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ प्रदान करके इस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ करा गया प्रतियोगिता के आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ एक भव्य प्रतियोगिता की शुरुआत हुई साथ ही मैच से पहले स्टेडियम राष्ट्रगान की गूंज से गूंज उठा और रोमांच बनाने के लिए डांस ट्रंप के द्वारा रोमांचक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई बता दे की प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीएम 11 व मीडिया 11 के बीच खेला गया तो जीत करआज का मैच dream11 वर्सेस मीडिया 11 के बीच खेला गया
जिसमें टॉस जीतकर मीडिया 11 ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया 11 ने निर्धारित 12 औरों में 59 रन बनाया कर ऑल आउट हो गई जवाब में उतरी dream11 ने 24 घंटे शेष रहते मैच को चार विकेट से जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डीके को उनके शानदार खेल के लिए दिया