Honey को Skin पर लगाने के फायदे

 
honey skin  के लिए काफी beneficial  हो सकता है डेली HONEY का इस्तेमाल करने पर आप की स्किन healthy, young ,और glowing  रहती है , और स्किन को अंदर से moist करती है ये एक cleanser के तरह इस्तेमाल हो सकता है acne और pimple से भी निपटने में मदद करता है ,और आप को natural glow provide करता है
एक्स्पर्ट्स के मुताबिक  रॉ या अनप्रोसेस्ड honey  acne  पर सही तरह से काम करता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड भी पाए जाते हैं। एक चम्मच (21 ग्राम) शहद में लगभग 64 कैलोरी और 17 ग्राम शुगर फ्रक्टोज, ग्लूकोज, सुक्रोज और  माल्टोज होता है। शहद में फैट, फाइबर और प्रोटीन बिल्कुल भी नहीं होता है।

Share this story