'KBC 16' के साथ बिग बी की दमदार वापसी
Jun 27, 2024, 17:19 IST
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' का प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि, 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा'. इस प्रोमो को देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सोनी टीवी का रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. वहीं हर साल की तरह इस बार दर्शकों के इसके अगले सीजन का इंतजार है जो जल्द ही आना वाला है. पिछले दिनों मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का ऐलान किया था. अब मेकर्स ने शो के तीन प्रोमो शेयर कर दिए है. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सेट से कई तस्वीरें शेयर की थी. मेकर्स ने भी वीडियो शेयर कर केबीसी 16 का ऐलान किया था. इसके साथ ही बताया गया था कि शो के लिए 26 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे