Change हुआ Bigg Boss 18 का Anthem
Updated: Oct 8, 2024, 11:45 IST
अगर आप बिग बॉस के फैन है और रेगुलर इसे देखते है तो आपको पिछले साल का वो "बिग बॉस महान हैं हमारे दिल की शान हैं" सॉन्ग तो याद ही होगा। इस सीजन में मेकर्स ने फिर एक बार बिग बॉस एन्थम को बदल दिया है। लेकिन इसे अच्छे बदलाव के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। जो नया एन्थम है, वो ना सिर्फ काफी बोरिंग है बल्कि इसके लिरिक्स भी इस तरह लिखे गए हैं
कि जुबान पर आसानी से नहीं चढ़ते। बिग बॉस खबरी ने लाइव फीड से एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें शहजादा धामी और आशीष मेहरोत्रा को इस गाने पर बस यूं ही हिलते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया users भी एंथम पर कमेंट कर रहे है एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस 16 का मॉर्निंग एन्थम सॉन्ग इससे कहीं बेहतर था। वहीं एक शख्स ने लिखा, "किसने बिग बॉस के इतिहास का ये सबसे बोरिंग गाना लिखा है, उसे ट्रॉफी दी जानी चाहिए।" एक फॉलोअर ने ये वीडियो देखने के बाद कमेंट किया ये क्या बना दिया है भाई।