Bigg Boss 18 हुआ सिर्फ 18+ वालों के लिए

 
बिग बॉस 18 में पिछले दिनों ही मेकर्स कशिश और दिग्विजय को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे।एडिन, यामिनी और अदिति की एंट्री को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर लिखा- इस हफ्ते से बिग बॉस 18 सिर्फ 18+ वाले दर्शकों के लिए ही रह जाएगा। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यहां वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात हो रही है। इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर रिप्लाई किया सच में, मैंने भी अभी ही वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किए।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हां, सही बोल रहे हो। लग तो ऐसा ही रहा है। एक फैन ने लिखा- वाइल्ड कार्ड की वजह से क्या? पूरी संभावना नजर आ रही है। बता दें कि बिग बॉस 18 में अभी तक करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश और चाहत पांडे जैसे खिलाड़ी ही लीड कर रहे हैं और बाकी ज्यादातर contestant शो में खास - ड्रामा नहीं दे पा रहे हैं

Share this story