Bigg Boss 18 Latest Promo
Nov 24, 2024, 08:30 IST
Bigg Boss 18 का लेटेस्ट promo सामने आ चूका जिमे tv actress hina khan भी नज़र आने वाली है promo में salmaan khan hina का बहुत अच्छे से welcome करते है सलमान कहते हैं, 'प्लीज वेलकम, रियल लाइफ फाइटर हिना खान।'हिना खान ने कहा, 'मैं इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ लेकर गई हूं वो है
strength । इस शो पर मुझे बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था। पूरी दुनिया मुझे 'शेर खान' के नाम से जानती है।' हिना की बात सुनकर सलमान कहत हैं, 'आप हमेशा ही एक फाइटर रही हो और हर चैलेंज से लड़ रही हो यहां पर। तुम 100 % ठीक हो जाओगी ।' सलमान की बात सुनकर हिना के आंखों में आंसू आ जाते हैं।