आप की खबर से बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने की चुनाव से पहले खास बात चीत

 

खास बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल को लेकर सीतापुर के बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने कही बड़ी बाते....

सवा दो सौ गुना ज्यादा काम हमने किया 262 किलोमीटर सड़क हमने बनवाई महमूदाबाद, बिसवा, लहरपुर और लखीमपुर फोर लाइन स्वीकृत कराई शारद नदी के ऊपर एक अरब 66 करोड़ का एक बड़ा पुल  स्वीकृत कराया , जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है
जनता मेरे कामो से संतुष्ट है |

रोजगार के भी बड़ी अवसर हम सीतापुर मे लाये सीतापुर को जल्द नया हाई टेक जिला अस्पताल भी मिलेगा 400 पार का जो संकल्प है उस मे सीतापुर की भी एक सीट होगी इतना काम किया कि गिनाते गिनाते हम थक जायेंगे- राजेश वर्मा

Share this story