घर में  साफ-सफाई से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी 

 
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, माता लक्ष्मी वहीं वास करती हैं, जहां साफ-सफाई होती है. और साफ-सफाई से न केवल मां लक्ष्मी की कृपा बनेगी, बल्कि आप बीमारियों से भी दूर रहते हैं. तो आप भी जान लीजिये की अगर माँ लक्ष्मी को खुश करना है तो घर की साफ़ सफाई में किन बातों का ध्यान देना सबसे जरुरी है..
जैसे की वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद या फिर ब्रह्म मुहूर्त में घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि यह समय माता लक्ष्मी के घर में प्रवेश करने का होता है, इसके साथ ही जब आपके घर से कोई भी व्यक्ति बाहर जा रहा हो. तो उसके जाने के थोड़ी देर बाद ही घर में पोछा लगाएं. घर की दहलीज पर माँ लक्ष्मी का वास माना जाता है. साथ ही घर की साफ-सफाई के बाद पोछा लगाए हुए पानी को कभी भी घर की दहलीज पर नहीं डालना चाहिए. ऐसा करना भी काफी अशुभ माना जाता है, वहीँ अक्सर देखा जाता है कि घर में साफ-सफाई के समय बहुत से लोग घर में पोछे के लिए पुराना कपड़ा ढूंढ़ते हैं. बहुत बार तो पहने हुए पुराने कपड़े से साफ-सफाई करने लग जाते हैं. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे हमारे स्वास्थय पर भी प्रभाव पड़ता है. 

Share this story