वजन कम करने का देसी जुगाड़
Jul 11, 2024, 18:53 IST
आप सभी को ट्रेडमिल के बारे में तो पता ही होगा। इस मशीन का इस्तेमाल लोग दौड़कर अपने वजन और फैट को कम करने के लिए करते हैं। मगर ये मशीन electricity से चलती है। वहीं कुछ लड़कों ने अपना दिमाग दौड़ाया और देसी ट्रेडमिल बना दिया जिसे Electricity की जरूरत ही नहीं होती है।
दरअसल उन्होंने मिट्टी में दो खंभे गाड़ दिया और उसके बीच की जमीन को पानी से फिसलन भरी मिट्टी बना दी। इसके बाद वो लड़के खंभे को पकड़कर नंगे पांव उस जगह दौड़ रहे हैं। वहीं एक लड़का समय-समय पर पानी डालकर मिट्टी की चिकनाहट को बनाए रखता है क्या दिमाक है