माँ बनी Devoleena Bhattacharjee

 

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई है. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी boy  को जन्म दिया है. जिसकी गुड न्यूज उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है.

इस पोस्ट में बताया गया है कि देवोलीना ने 18, दिसंबर, 2024 को अपने बेटे को जन्म दिया और आज गुरुवार 19 दिसंबर को उन्होंने अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज share  की.  उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हेंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Hello world! Our little angel BOY is here.

Share this story