OTT पर Release हो रही Devra Film

 
तेलुगु फिल्म 'देवरा' 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हाल ही में ये एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.  'देवरा' की ओटीटी रिलीज जानने को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. चलिए जानते हैं थिएटर के बाद 'देवरा' के ओटीटी पर कहां रिलीज होने की संभावना है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देवरा' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर स्टारर थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक 'देवरा' की ऑफिशियल रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन इसके नवंबर या दिसंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की संभावना है क्योंकि फिल्में आमतौर पर रिलीज के 45 से 60 दिन बाद ही ओटीटी पर आती हैं.

Share this story