Devra फिल्म की जबरदस्त कमाई

 
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट-1 का जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। शिवा कोराताला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर डाली है। सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो ये फिल्म जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म बनने सकती है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 25 सितंबर तक 16.67 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। रिपोर्ट के according  फिल्म ने तेलुगू वर्जन के जरिए 16.49 करोड़, हिंदी वर्जन के जरिए 15.36 लाख, कन्नड़ वर्जन के जरिए 16,360 रुपये, तमिल वर्जन के जरिए 1.89 लाख और मलयालम वर्जन के जरिए 2,689 रुपये की कमाई की है

Share this story