डायमंड कारोबारी प्रियांश अग्रवाल के स्टाफ से साढ़े 3 करोड़ रुपए की लूट
Jul 5, 2024, 10:39 IST
उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में डायमंड कारोबारी प्रियांश अग्रवाल के स्टाफ से साढ़े 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट ली गई । आरोप है की कुल 4 बदमाश 2 ब्लैक पल्सर और 2 व्हाइट अपाचे बाइक पर आए थे।कार का शीशा तोड़ा। डायमंड कारोबारी के स्टाफ को गन प्वाइंट पर लिया।
खूब पिटाई की और करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए कीमत के डायमंड ज्वेलरी लूटकर फरार हुए। SSP ने किया खुलासा ... लूट बदमाशो ने नहीं की थी। स्टाफ ही लुटेरे निकले। केस का 10 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। स्टाफकर्मी सत्यम शर्मा, ड्राइवर तरुण सैनी, हिमांशु, प्रिंस, कमरपाल अरेस्ट हुए। 36 हार, 20 ब्रेसलेट, 205 अंगूठी, 7 कंगन, 32 पैंडल ,73 टॉप्स, 42 मंगलसूत्र बरामद हुए है। पूछताछ जारी है।