क्या Aishwarya Rai ने हटा दिया 'बच्चन' सरनेम
हर दूसरे-तीसरे दिन सोशल मीडिया पर अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की खबर फैल जाती है... अब फिर ऐसा ही हुआ है... दरअसल, ऐश्वर्या राय ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम प्रोग्राम में शिरकत की थी... यहां उन्होंने वुमन एंपावरमेंट को लेकर बेहद जोशीले अंदाज़ में बातें की
...लेकिन इन सबके बीच इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि ऐश्वर्या ने स्टेज पर जैसे ही कदम रखा, बैकग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन पर उनका नाम ऐश्वर्या राय... इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो एक बात लोगों ने नोटिस की वो यही थी कि ऐश्वर्या राय के नाम के साथ बच्चन सरनेम नहीं था.
लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या अब ऐश्वर्या राय ने अपने सरनेम से फाइनली बच्चन सरनेम हटा लिया है? लेकिन ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर उनका नाम "ऐश्वर्या राय बच्चन" ही लिखा हुआ है... तो इससे ये साफ होता है कि ऐश्वर्या ने ऑफिशियली अपने नाम के आगे से बच्चन सरनेम नहीं हटाया है..