Digvijay Singh Rathi का हुआ Breakup

 
biggboss हमेशा ही चर्चा में रहता है,  हाल हीं में बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. दोनों ही शो में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच दिग्गविजय सिंह राठी से जुड़ी नई खबर सामने आई  है . दरअसल दिग्विजय के बिग बॉस 18 में जाते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप अनाउंस कर दिया है. बता के कि दिग्विजय सिंह राठी की गर्लफ्रेंड  उन्नति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट लिखकर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट संग ब्रेकअप अनाउंस किया और क्लियर किया है
कि उनका अब राठी के साथ कोई संबंध नहीं है.  भले ही उन्नति ने अपने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये हिंट दे दिया कि उनका आत्म-सम्मान हर चीज से ऊपर है. उन्नति ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “हे क्यूटीज  आप सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी भी 'दिग्नाती'  रील या एडिट में मुझे मेंशन ना करें उन्नति ने आगे लिखा है, “इंडीविजुअली हम दोनों को सपोर्ट करें. जैसा कि आप देख सकते हैं, मुझे दिग्विजय की पीआर टीम द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए प्लीज मुझे दिग्विजय से रिलेटिड किसी भी चीज़ के लिए स्पैम न करें.''

Share this story