जनशिकायतों के निस्तारण में जनपद हरदोई अब्बल
Nov 7, 2024, 14:38 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).माह अक्टूबर – 2024 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली – जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में जनपद
हरदोई के समस्त 26 थानों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त होने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट।