Ekta Kapoor का Public Apology

 
टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें एकता कहती हैं, एडवरटाइजमेंट में अपने हालिया विवाद के बाद मैं उन सभी एक्टर्स से पब्लिकली  रूप से माफी मांगना चाहती हूं, जिनसे मैंने कहा था, 'आपकी एक्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं था.' मुझे सच में पछतावा है.
दरअसल, हाल ही में एकता कपूर कई तरह के प्रोडक्ट्स की एडवर्टाइजमेंट में नजर आई थीं. इनमें एक एडवरटाइजमेंट  में उन्होंने दावा किया था, ‘मैंने दुनिया को के-ड्रामा दिया‘, जो उनके मशहूर टीवी सीरियल्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुसुम’ और ‘पवित्र रिश्ता’ की तरफ इशारा था.