जनपद बलरामपुर में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में उत्साह देखा गया। जिले में कई स्थानों पर लगभग 2 लाख पचास हजार से अधिक लोग योग कर एक दूसरे को प्रतिदिन योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

 
 जिला कारागार बलरामपुर में बंदी कैदियों द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं प्रतिदिन योग से जुड़ने का संकल्प भी लिया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत की जहां आयुष विभाग द्वारा लोगों को अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास कर रहे लोगों ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है।
लोगों ने कहा कि आज की कंप्यूटर युग में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। छात्राओं ने कहा कि नियमित योग से जहां हमारा पूरा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं पढ़ाई में भी ध्यान एकाग्रचित करने में मदद मिल रही है, हम नियमित योग करते हैं योग से हम बिना किसी खर्च के स्वस्थ एवं प्रसन्न रहते हैं।

Share this story