ज्यादा Stress से हो सकती है Diabetes

 
आज के समय में stress  आम बात है ज्यादातर सभी लोग stress से परेशान रहते है किसीको पढ़ाई  का stress होता है, तो किसीको अपने carrier का इस तरह से सबके अलग अलग reasons है लेकिन क्या आपको ये पता है की stress की वजह से एक गंभीर बीमारी भी हो सकती है, जैसे  डायबिटीज जिससे आज हमारे देश में काफी लोग जूझ  रहे  है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बीमारी भी स्ट्रेस की वजह से ही होती है. दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्ट्रेस और डायबिटीज में गहरा संबंध है. स्ट्रेस होने पर शरीर में एक कोर्टिसोल नाम का हार्मोन रिलीज होता है
इससे stress  हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. इस हार्मोन के रिलीज होने से शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ता है. यही वजह है कि स्ट्रेस की वजह से डायबिटीज बढ़ती है. जब जब आप स्ट्रेस में होते हैं तो आपका शरीर उस स्ट्रेस के प्रति sensitive हो जाता है और एसआरएच, कोर्टिसोल, कैटेकोल माइन और थायराइड समेत कई हार्मोंस के स्तर में बदलाव होना शुरू हो जाता है. यही हार्मोन का इम्बैलेंस कई बीमारियों की जड़ बनता है. यही डायबिटीज के मामले में भी होता है.

Share this story