कितने दिन बांधनी चाहिए राखी
Aug 17, 2024, 11:37 IST
रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन शुभ मुहूर्त के समय में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को भाई अपनी कलाई पर कई दिनों तक बांधें रखते हैं, कुछ तो पूरे साल तक बांधें रखते हैं. क्या पूरे साल राखी बांधें रखनी चाहिए, या फिर रक्षाबंधन के बाद राखी कब खोल देनी चाहिए, चलिए बताते हैं,
शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा को मनाते हैं. उस दिन जब आपकी कलाई पर राखी बांध दी जाए तो उसे कम से कम 24 घंटे तक बांधे रखें. 24 घंटे यानी एक दिन बीत जाने पर उस राखी को खोलकर उतार देना चाहिए. कई जगह पर लोग रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक राखी बांधे रखते हैं. उसके बाद उसे खोलकर रख देते हैं.