अनिल कपूर के इस रियलिटी शो से दो हफ्तों में ही चार कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ
Jul 9, 2024, 14:03 IST
Bigg boss OTT3 दिन par दिन और भी interesting होता जा रहा है अनिल कपूर के इस रियलिटी शो से दो हफ्तों में ही चार कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। अब तीसरे हफ्ते में एक बार फिर से नॉमिनेशन का नम्बर आ चूका है, इस हफ्ते जिस पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि लवकेश कटारिया हैं
Bigg Boss OTT 3 के कुछ अपने rules and regulations हैं, जिन्हें तोड़ने वाला घर से एलिमिनेट हो या ना हो, लेकिन उस पर खतरा जरूर मंडराने लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ है लवकेश कटारिया के साथ, जहां उन्हें बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से निकालने की धमकी दी है।