Diljit के Support में आए Gurdas Maan

 
दिलजीत आजकल अपने 'दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर' पर हैं जल्द ही दिल्ली में भी परफॉर्म करने जा रहे हैं . दिलजीत के इस शो में महंगे टिकट को  लेकर हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनकी criticise  भी किया . इन्फ्लुएंसर ने कहा कि 'एक इंडियन आर्टिस्ट को कॉन्सर्ट टिकट के लिए 20-25 हजार रुपये चार्ज करने का कोई हक नहीं है.'
 इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर डिबेट भी शुरू हो गई.  गुरदास मान ने इस बात पर react किया है  कहा, 'महंगाई कितनी है बाबाजी! 19 हजार मेरे हिसाब से उस वक्त के टिकटों के हिसाब से कम ही हैं. उस वक्त सौ रुपये की क्या कीमत थी... (आज के हिसाब से) सौ की कीमत हजार लगा लीजिए तो कितने बनते हैं, !' उन्होंने आगे कहा, 'जो शो देखने वाले हैं उनके लिए ये सारी चीजें, 19 हजार मायने नहीं रखते. 19 हजार उन लोगों के लिए हैं जो सामने बैठकर देखना चाहते हैं. बाकियों के लिए पीछे खुला भी है.

Share this story