क्या Jio Cinema से सच में हो गई है भूल 

 
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार का विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लव कटारिया नॉमिनेटेड हैं। जियो सिनेमा के लेटेस्ट पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि विशाल पांडे का शो से पत्ता कट चुका है। इविक्शन से पहले ही जियो सिनेमा ने एक फोटो पोस्ट की जिस पर लिखा था विशाल पांडे 'इविक्टेड'। बाद में ये  पोस्ट डिलीट कर दिया गया लेकिन विशाल की टीम अब bigg boss  के खिलाफ कई पोस्ट केर रही  है  
एक पोस्ट में लिखा है, यकीन नहीं होता... थप्पड़ के बाद भी अरमात को नहीं निकाला गया। सजा के तौर पर उसे पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। रणवीर को उसे बचाने का सुपरपावर दिया गया। अरमान नॉमिनेशन से सेफ हो गया। तो टेक्निकली सजा अमान्य ही हो गई।

Share this story