Hina Khan ने दुल्हन बन्ने पर लिखा Emotional Caption
Sep 18, 2024, 12:04 IST
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही है ,फिलहाल उनका treatment चल रहा है ,हालही में हिना को दुल्हन के रूप में देखा गया ,जिसको देख कर उनके fans काफी इमोशनल हो गए ,दरअसल हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे वो दुल्हन के लुक में ramp walk करती नज़र आ रही है उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कैसे उनके पापा उन्हें हर situations में स्ट्रांग रहने की सीख देकर गए हैं उन्होंने इस वीडियो पर fans से पुछा की वो कैसी लग रही है इस video पर हिना खान को industry और fans की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है हिना ने लिखा है,
मेरे पापा हमेशा बोलते थे, डैडी की स्ट्रॉन्ग बेटी, रोने वाली लड़की मत बनो। अपनी problems की शिकायत मत करो । अपनी जिंदगी को अपने कंट्रोल में लो। जो problems आए सिर उठाकर उसका सामना करो आगे लिखती हैं, इसलिए जो होगा मैंने उसकी चिंता करना छोड़ दिया है, बस उस पर फोकस है जिस पर मेरा कंट्रोल है... बाकी अल्लाह पर छोड़ दिया। वो आपके efforts देखता है, वो आपकी prayers सुनता है और वो आपके दिल की बात जानता है।