साथ में Shoot होगा गजनी 2 का Hindi और Tamil Version
Oct 25, 2024, 11:18 IST
आमिर खान की फिल्म गजनी काफी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने अपनी एक्टिंग से सभी को impress कर दिया था. साल 2008 में आई इस फिल्म ने करीब 100 करोड़ का collection किया था. अब 16 साल बाद फिल्म के sequel बनने की खबरें सामने आ रही हैं. खास बात ये है कि फिल्म का हिंदी वर्जन और तमिल वर्जन दोनों ही साथ में शूट होंगे.
आमिर खान प्रोड्यूसर मधु मंटेना और अल्लू अरविंद से फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो प्रोड्यूसर्स ने आमिर को आइडिया पिच किया था जिसमें आगे बढ़ने से पहले स्टोरीबोर्ड तैयार करने की बात हुई थी. वहीं अल्लू अरविंद गजनी 2 तमिल में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वो सूर्या को बतौर लीड एक्टर कास्ट करना चाहते हैं. सूर्या ने भी इस बात की कंफर्मेंशन दी है.