Divorce के बाद Honey Singh को मिला आराम

 
Honey singh ने बातचीत के दौरान अपने Divorce  के बारे में बोला कहा कि मुझपर तलाक का असर नहीं पड़ा। सब अचानक हुआ और अलग होने के बाद मेरी हेल्थ बेहतर हो गई थी। हनी का कहना है कि तलाक के बाद वो  बेहतर महसूस करने लगे थे।उन्होंने कहा, 'जब मेरा तलाक हुआ,
उसके बाद मैं ठीक होना शुरू हो गया। उसके बाद मेरी दवाई भी कम हुई हैं। मेरे लक्षण भी कम हो गए थे। हनी का कहना है कि इस experience  के comparison  से उन्होंने 7 साल बाद दुनिया को नए सिरे से देखा है। हनी ने आगे पत्नी से तलाक के बारे में ज्यादा बात करने से मना कर दिया।'

Share this story