Badshah की माफी पर Honey Singh का Reaction 

 

हनी सिंह और बादशाह दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना - माना नाम हैं। दोनों एक- दूसरे के  competitor  हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। ऐसे में हनी सिंह और बादशाह के बीच चल रही अनबन लगातार फैंस के बीच चर्चा में बनी रही।
बादशाह के माफी मांगने  के बाद हनी सिंह से उनके हालिया इंटरव्यू से सवाल किया गया कि वो उनसे दोस्ती करेंगे या नहीं ।

उन्होंने   जवाब दिया, "मुझे समझ में ही नहीं आ रहा कि वो क्या कह रहे हैं। क्या मैंने कभी किसी के बारे में कुछ कहा है? लोग कह रहे हैं कि misunderstanding  हुई थी । मुझे समझ में नहीं आता कि लोग हनी सिंह- बादशाह की लड़ाई के बारे में क्यों बात करते हैं। एक व्यक्ति इतने सालों तक मेरे बारे में बात करता रहा और फिर एक दिन उसने माफी मांग ली। मैं उसके बारे में क्या ही कहूं ?"

Share this story