Horror Comedy Film Thama की Announcement
Oct 31, 2024, 04:11 IST
दिवाली के इस खास मौके पर 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' के मेकर्स ने हाल ही में एक और नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की शानदार chemistry देखने को मिलेगी. फिल्म में हॉरर और कॉमेडी के साथ-साथ दोनों के बीच एक प्यारी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी.
हाल ही में आयुष्मान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिनमें वो पिशाच के फिल्टर में नजर आ रहे हैं. इस नई हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम 'थामा' है. ये फिल्म भी दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी universe का हिस्सा होगी. इस यूनिवर्स की पहले की सभी फिल्में 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस रही हैं.ये horror comedy फिल्म अगले साल 2025 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.