दुबारा Release होगी Horror Film तुम्बाड

 
2018 में रिलीज हुई 'तुम्बाड' उन indian फिल्मों में से है, जिसने ये साबित कर दिया था की आज भी कंटेंट ही king है। इन दिनों वैसे भी भारतीय दर्शकों के बीच हॉरर फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है। इस साल रिलीज हुईं दो हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है ।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' तो अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इससे पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' भी खूब छाई  थी  अब हॉरर फिल्मों के दीवानों के लिए एक good news हैं  सोहम शाह ने अपनी नंबर 1 हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' को फिर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म जल्द ही दुबारा release होगी

Share this story