मच्छर आपको काटने के लिए अंधेरे में भी आपको कैसे ढूंढ लेता है?

 

ज्यादातर मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड और इंसान के पसीने की गंध की वजह से इंसान को ढूंढ पाते हे। 

 हम मनुष्य और अन्य जानवर स्वभाविक रूप से सांस लेने के बाद कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालते हैं। मच्छर 10 से 50 मीटर की दूरी से ही मानव श्वांस (co2) का पता लगा सकता है। 

Share this story