Salman Khan Bigg Boss 18 Host के लिए कितनी ले रहे Fees
Sep 5, 2024, 17:03 IST
Salman Khan के बिना Bigg Boss के दर्शकों को शो देखने में बिल्कुल भी मजा नहीं आता है. सलमान खान इस शो की पहचान हैं और फैन्स की ये डिमांड मेकर्स भी अच्छी तरह से जानते और समझते हैं. लेकिन हर साल जो एक मुद्दा काफी सुर्खियों में रहता है, वो है सलमान खान की फीस.
बिग बॉस 18 के शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन इसके चर्चे अभी से जोरों-शोरों के साथ शुरू हो गए हैं. खबरों की मानें तो बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान ने एक ‘वीकेंड का वार’ के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस ली थी. यानी उनका एक एपिसोड मेकर्स को करीब 6 करोड़ रुपये का पड़ा था और महीने का टोटल करके देखा जाए
तो इस शो के लिए सलमान 50 करोड़ ले रहे थे. वहीं एक बार फिर से खबर आई है कि सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है. बिग बॉस 18 के लिए वो हर महीने करीब 60 करोड़ रुपये घर ले जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ का बजट ही 50-60 करोड़ है. एक फिल्म के बजट के जितनी सलमान खान फीस चार्ज करने वाले हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी कोई confirmation नहीं हो पाई है.