Bigg Boss Host के लिए Salman कितनी ले रहे Fees

 
biggboss का नया सीजन अपने धमाकेदार कंट्रोवर्सी के साथ शुरू हो चूका है, सीजन 18 में कई नए changes देखने को मिल रहे है, इसी के साथ होस्ट सलमान खान ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है,  हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के according सलमान खान बिग बॉस के एक महीने के 60 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं.
जी हां एक महीने में ही सलमान खान बिग बॉस से इतनी मोटी रकम छाप रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान ने बीते सीजन से अपनी फीस इस सीजन में बढ़ा दी है. अगर बिग बॉस 15 हफ्तों तक चलता है तो सलमान खान सीधे 260 करोड़ रुपये अपने साथ ले जाने वाले हैं.

Share this story