करवा चौथ में कितनी विशेष हैं ये चीजें

 
करवा चौथ की पूजा के समय महिलाएं थाली में सभी पूजन सामग्री सजा कर रखती हैं। इसी थाली से वे पहले चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और फिर पति का दर्शन करती हैं।
इसलिए पूजा थाली में करवा के साथ-साथ छलनी, मिट्टी या आटे से बना दीपक, सिंदूर, पानी से भरा लोटा, मिट्टी के पांच छोटे डेलिये, कांस की तीलियां और मिठाई अवश्य रखी जाती हैं।