Sun Poisoning से कैसे बचे 

 
ज्यादा देर धूप के संपर्क में रहने से कुछ लोगों को सन प्वाइजनिंग जैसी दिक्कत होने लगती है. इससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है. चलिए जानते है क्या है  सन प्वाइजनिंग। सन प्वाइजनिंग का सबसे कॉमन symptoms  होता है, सनबर्न से स्किन का लालहोना। बार-बार सूरज के संपर्क में आने से त्वचा समय से पहले ही बूढ़ी दिखाई देती है.
कुछ लोगों को सन एक्स्पोज़र से एलर्जी हो सकती है. इससे चेहरे पर रैशेज आने लगते हैं.सूरज के संपर्क में रहने से त्वचा पर छाले बन सकते हैं और जब यह फूटते हैं, तो काफी दर्द होता है.इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सनस्क्रीन लगाएं और धूप में निकलने से बचें इसके अलावा अपने चेहरे को दिन में 2 से 3 बार धोएं

Share this story