लव और अरेंज मैरिज का कैसे करें चुनाव
Sep 19, 2024, 11:46 IST
कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि लव मैरिज करना अच्छा होगा या अरेंज मैरिज. जिसमे कुछ लोग कहते हैं कि लव मैरिज में प्यार ज्यादा होता है, तो कुछ को अरेंज मैरिज पसंद होती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोगों को अपनी कुंडली का विश्लेषण कर ही ये निर्णय लेना चाहिए कि उन्हें लव मैरिज करनी चाहिए या अरेंज मैरिज. जी हाँ, जैसे की अगर व्यक्ति के पंचम भाव के स्वामी सप्तम भाव के स्वामी के साथ शुभ दशा में बैठे हुए हैं, तो ऐसे व्यक्ति को आंख बंद करके लव मैरिज कर लेनी चाहिए. यह शादी 100% सफल होगी।
वहीँ अगर पंचम के स्वामी 6, 8, 12 भाव में जाकर अशुभ स्थिति में बैठे हैं, तो ऐसे व्यक्ति को लव मैरिज भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. क्यूंकि शादी से पहले चाहे जितना भी प्यार हो, अगर कुंडली में ऐसी स्थिति है, तो शादी के 1 साल बाद ही उसके टूटने का शत-प्रतिशत चांस होता है. साथ ही अगर व्यक्ति की कुंडली में सातवें भाव के स्वामी शुभ दशा में हैं, लेकिन पांचवें भाव के स्वामी अशुभ दशा में हैं, तो ऐसे व्यक्ति को घर-परिवार के अनुसार ही शादी करनी चाहिए, यानी अरेंज मैरिज करनी चाहिए.