कैसे जानें घर में वास्तु दोष है या नहीं 

 
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. यदि आपके घर का वास्तु सही होगा तो आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. वहीं, यदि वास्तु गलत हुआ तो जीवन में तमाम दिक्कते आ सकती हैं. यही वजह है कि आज दुनियाभर के लोग वास्तु के नियमों का पालन करते हुए घर बनवा रहे हैं. अब सवाल है कि कैसे पता करें कि घर में वास्तु दोष है या नहीं,
तो आपको घर में वास्तु दोष होने पर लोगों को कई संकेत मिलते हैं. जैसे खाद-पानी देने के बाद भी आपके घर में रखे पौधे मुरझा जाएं तो इसे मामूली न समझें. क्योंकि, ये वास्तु दोष का बड़ा संकेत हो सकता है. अगर आपकी या आपके घर के सदस्यों की तबीयत बार-बार खराब होती है, और बीमारियों के कारण आपका पैसा खर्च होता रहता है, तो समझ जाइए वास्तु दोष आपके घर में मौजूद है.  अगर आप मेहनत करने के बाद भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जहां आपको होना चाहिए था तो समझ जाइए घर में वास्तु दोष है. अगर आपके घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे- टीवी, फ्रिज, मोबाइल आदि बार-बार खराब होते रहते हैं तो ये भी वास्तु दोष होने का संकेत है.

Share this story