कैसे बनाये Face को Glowing और Healthy

 
कर कोई festival में अपनी स्किन को glowing करने के लिए तरह तरह के टिप्स फॉलो करते है जल्द ही दिवाली आने वाली है स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. दिवाली की तैयारियों में चेहरे पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण चिपकने के कारण चेहरा डल नजर आने लगता है.
ऐसे में आप चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है.जिसके लिए रोजाना दिन में दो बार फेस वॉश करें और हफ्ते में दो बार स्क्रब करें.ये स्किन के डेड स्किन सेल्स को हटाने और चेहरे को साफ करने में मदद करता है.इसके अलावा रोजाना फेस वॉश के बाद अपनी स्किन टाइप के मुताबिक टोनर और मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें.सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन का बचाव करती हैं.इसलिए रोजाना धूप में निकलते समय चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

Share this story