शोले फिल्म का Remake करना चाहते है 

 
फिल्ममेकर फराह खान के साथ खास बातचीत में सलमान खान ने कहा कि वो शोले का रीमेक बनाना चाहेंगे। फराह खान ने सलमान खान से पूछा कि अगर उन्हें सलीम-जावेद की किसी फिल्म का रीमेक बनाना होगा तो वो किस फिल्म का बनाएंगे? इसपर सलमान खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' और 'दीवार' का नाम लिया।
सलमान खान के जवाब पर फराह ने उनसे पूछा कि फिल्म में आप जय होंगे या वीरू? सलमान खान के साथ बैठे बाकी स्पीकर्स ने कहा कि वो वीरू होंगे। हालांकि, सलमान खान ने कहा कि वो जय और वीरू दोनों का रोल निभा सकते हैं। सलमान ने कहा कि वो गब्बर का भी रोल निभा लेंगे।

Share this story